Elon Musk: एलन मस्क फिर विवादों में घिरे , स्टारलिंक के कारण भड़का चीन
AajTak
Chinese Space Station Tiangong: स्टारलिंक के सैटेलाइट इस साल दो बार चीन के स्पेस स्टेशन तियानगोंग (Tiangong) से टकराने वाले थे. पहली घटना जुलाई की है, जबकि दूसरी बार टक्कर अक्टूबर में होने वाली थी. इस टक्कर से बचने के लिए चीन के स्पेस स्टेशन को दोनों बार बचाव के खास उपाय करने पड़ गए.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. इस बार विवाद की वजह उनका कोई Tweet नहीं बल्कि स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Satellite) है. बताया जा रहा है कि एलन मस्क के दो स्टारलिंक सैटेलाइट चीन के स्पेस स्टेशन (Chinese Space Station) से टकराते-टकराते रह गए. इस वजह से चीन ने भी मस्क से नाराजगी जाहिर की है.
More Related News