
El Salvador: Pregnant महिला का पैर फिसलने से हो गई बच्चे की मौत, Court ने सुनाई 30 साल की सजा
Zee News
Woman Sentenced For Miscarriage: लैटिन अमेरिका के 6 देशों में अबॉर्शन पूरी तरह से बैन है. ऐसा करने पर महिलाओं को कई बार दशकों तक सजा भुगतनी पड़ती है.
सैन साल्वाडोर: दक्षिणी अमेरिका (South America) के एल साल्वाडोर (El Salvador) देश से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक मां को इसलिए 30 साल की सजा (Woman Sentenced For Miscarriage) दे दी गई क्योंकि पैर फिसलने की वजह से जब वह गिरी तो उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. द वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आज (सोमवार को) महिला को पैरोल पर छोड़ दिया गया है. वह 9 साल की सजा जेल में काट चुकी है. घर में कपड़े धोते वक्त प्रेग्नेंट महिला सारा रोगल का पैर फिसल गया था. जिसके बाद आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पता चला कि उसके बच्चे की मौत हो चुकी है. अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को सांत्वना देने के बजाय पुलिस को फोन कर दिया और शिकायत कर दी कि महिला ने अवैध तरीके से अबॉर्शन करवाया है.