Ek Villain returns box office: 3 फ्लॉप के बाद 'एक विलेन रिटर्न्स' से जॉन-अर्जुन को मिलेगी हिट?
AajTak
जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' आज रिलीज हो गई है. इस मिस्ट्री थ्रिलर के लिए जनता थिएटर्स पहुंचेगी या नहीं ये तो आज पता चल ही जाएगा, लेकिन दोनों लीडिंग हीरोज के लिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चलना बहुत जरूरी है.
2014 में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर 'एक विलेन' रिलीज हुई तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डालेगी. लेकिन डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की इस फिल्म ने सभी को हैरान कर दिया. इसके सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) के साथ मोहित एक बार फिर से जनता के सामने हैं.
इस बार फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के गानेअच्छे खासे पॉपुलर हो चुके हैं, ट्रेलर पसंद किया जा रहा है, अर्जुन कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में है और जॉन के साथ उनकी टक्कर दिलचस्प लग रही है. अगर एक बार फिल्म को शुरुआत मिल गई, तो बॉक्स ऑफिस पर मोहित की ये फिल्म भी कमाल तो कर ही सकती है.
लेकिन फिल्म के एक्टर्स के लिए 'एक विलेन रिटर्न्स' का अच्छी कमाई करना बहुत ज्यादा जरूरी है. खासकर जॉन और अर्जुन को फिल्म से जोरदार कमाई की बहुत जरूरत है क्योंकि इससे पहले आईं उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
जॉन अब्राहम
जॉन को जनता पसंद तो बहुत करती है और उनकी एक अलग फैन फॉलोइंग भी है. मगर उनकी पिछली फिल्मों को बहुत ज्यादा दर्शक नहीं मिले. 'एक विलेन रिटर्न्स' के सबसे बड़े स्टार जॉन की पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही हैं. मार्च 2019 में आई 'बाटला हाउस' जॉन की आखिरी हिट फिल्म थी.
उसी साल नवंबर में आई उनकी फिल्म 'पागलपंती' 33 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फ्लॉप हो गई. 2021 में जॉन की दोनों फिल्में 'मुंबई सागा' (16.53 करोड़) और 'सत्यमेव जयते 2' (13.26 करोड़) भी फ्लॉप रहीं. 2022 में जॉन के ताबड़तोड़ एक्शन वाली 'अटैक' को सुपर-सोल्जर के कॉन्सेप्ट के लिए चर्चा तो मिली, मगर फिल्म 16 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई.