![Egypt में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी यात्रियों से भरी ट्रेन, करीब 100 लोग घायल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/18/808441-efypt.jpg)
Egypt में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी यात्रियों से भरी ट्रेन, करीब 100 लोग घायल
Zee News
मिस्र में बड़ा रेल हादसा हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हो गए. वहीं अधिकारियों ने इस संख्या के बढ़ने के संकेत दिए है.
काहिरा: मिस्र (Egypt) की राजधानी कहिरा (Cairo) से उत्तर में रविवार को एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, हाल के वर्षों में मिस्र में कई रेल हादसे हुए हैं. प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि काहिरा से उत्तर में कालुबिया प्रांत के बान्हा शहर में रेलगाड़ी के आठ ठिब्बे पटरी से उतर गए. सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रेलगाड़ी के डिब्बे पलटे नजर आ रहे हैं और यात्री निकल रहे हैं. यह रेलगाड़ी नील नदी डेल्टा के शहर मनसउरा से मिस्र की राजधानी काहिरा जा रही थी.More Related News