![Dubai Metro में बिना Mask पहने ठुमके लगा रहा था एशियाई मूल का शख्स, अब लटक रही Jail जाने की तलवार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/09/842747-khaleejtimes.jpg)
Dubai Metro में बिना Mask पहने ठुमके लगा रहा था एशियाई मूल का शख्स, अब लटक रही Jail जाने की तलवार
Zee News
एशियाई मूल का व्यक्ति जब अपनी इन अजीब हरकतों को अंजाम दे रहा था, तब किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. दुबई पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया है.
दुबई: मेट्रो (Metro) में बगैर मास्क सफर करने के आरोप में दुबई पुलिस (Dubai Police) ने एशियाई मूल (Asian Man) के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये शख्स मेट्रो में डांस कर रहा था और उसकी यह हरकत किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यदि उसका जुर्म साबित होता है, तो उसे कैद के साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. एशियाई मूल के इस व्यक्ति पर COVID-19 नियम तोड़ने, सार्वजनिक जगह पर अभद्र आचरण करने और नैतिकता का उल्लंघन करने जैसे आरोप लगाए गए हैं. ‘गल्फ न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में एशियाई मूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई शख्स का दुबई मेट्रो कोच में बिना मास्क (Mask) के डांस वाला वीडियो वायरल होने के बाद की है. सलवार-कुर्ता पहने यह शख्स ‘हाय नी मेरा लाल लाल घघरा’ गाने पर ठुमके लगाते हुए कोच में इधर से उधर दौड़ रहा था. आरोपी ने मेट्रो कोच में अपने मोबाइल पर ही ऊंची आवाज में गाना चलाया हुआ था.More Related News