DU में दाखिले के लिए परफेक्ट स्कोर बना मुसीबत, 20 सीटों के लिए 100 से ज्यादा आवेदन
Zee News
Mission DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिले की दौड़ जारी है. छात्र मनपंसद कॉलेज में दाखिले की कोशिश कर रहे हैं. हिंदू (Hindu) कॉलेज में बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस कोर्स, डीयू के उन टॉप 10 प्रोग्राम में रहा जिसमें सामान्य कैटेगरी के लिए पहली कटऑफ लिस्ट 100% रही.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में दाखिले से जुड़ी पहली कट ऑफ लिस्ट आने के बाद 4 अक्तूबर से शुरू हुई दाखिले की प्रक्रिया जारी है. लेकिन अपनी पसंद के कॉलेज में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए परफेक्ट स्कोर (Perfect Score) सबसे बड़ी रुकावट बन गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि डीयू (DU) के हिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस बीए ऑनर्स (Political Science BA Honours) में पहले साल के लिए मात्र 20 सीटें हैं. मगर इसमें दाखिला लेने के लिए 100 परसेंट स्कोरर, बेस्ट फोर सब्जेक्ट के साथ अब तक 100 से ज्यादा आवेदन रजिस्टर हुए हैं. जिसमे एक को छोड़कर परफेक्ट स्कोर लाने वाले सभी छात्र केरल बोर्ड (Kerala Board) से हैं.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?