Drishyam 2 के पहले दिन के लिए एडवांस में बिके 2 लाख से ज्यादा टिकट, 'भूल भुलैया 2' से बेहतर ओपनिंग लेगी अजय देवगन की फिल्म!
AajTak
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 7 साल पहले रिलीज हुई 'दृश्यम' के सस्पेंस में अटकी जनता, सीक्वल देखने के लिए काफी एक्साइटेड है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बेहतरीन है और बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का गणित बता रहा है कि 'दृश्यम 2' दमदार ओपनिंग करने वाली है. आइए बताते हैं कैसे.
'दृश्यम 2' अजय देवगन की सबसे दमदार फिल्मों में गिनी जाती है. 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का सस्पेंस बहुत उलझा देने वाला था और फिल्म की एंडिंग जिस तरह हुई थी उससे मामला और उलझ गया था. जनता बेसब्री से इसके सीक्वल 'दृश्यम 2' का इंतजार कर रही थी जो 7 साल बाद शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुका है.
'दृश्यम' की कहानी में सेंट्रल किरदार निभा रहे अजय देवगन, श्रेया सरन, तब्बू तो सीक्वल में भी हैं. साथ ही अक्षय खन्ना कॉप के रोल में 'दृश्यम 2' को और जोरदार बना रहे हैं. 2022 में अजय देवगन की दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक यू' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं और उन्हें एक हिट की बहुत जरूरत है. शुक्रवार को 'दृश्यम 2' जिस तरह की दमदार एडवांस बुकिंग के साथ शुरू हुई है, उससे पूरी उम्मीद की जा सकती है कि इसकी ओपनिग जोरदार होने वाली है और अजय को इस साल उनकी पहली हिट फिल्म भी मिल सकती है. इसका सबूत हैं ये आंकड़े:
2022 की दूसरा सबसे बड़ा एडवांस कलेक्शन 'दृश्यम 2' की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने साल का दूसरा सबसे बड़ा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है. इस साल सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' के लिए हुई थी, जिसका पहले दिन का एडवांस ग्रॉस 19.66 करोड़ रुपये था. सैकनिल्क के अनुसार, ऑनलाइन शोज के आंकड़े बताते हैं कि अजय देवगन की 'दृश्यम 2' का पहले दिन का एडवांस कलेक्शन 6.93 करोड़ रुपये है. ये कमाई 9 हजार से ज्यादा ऑनलाइन शोज से है और इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. 2022 में बॉलीवुड फिल्मों की टॉप 5 एडवांस बुकिंग कुछ इस तरह है:
1. ब्रह्मास्त्र - 19.66 करोड़ रुपये 2. दृश्यम - 6.93 करोड़ रुपये 3. भूल भुलैया 2 - 6.55 करोड़ रुपये 4. विक्रम वेधा - 5.53 करोड़ रुपये 5. लाल सिंह चड्ढा - 5.52 करोड़ रुपये
सॉलिड ओपनिंग कलेक्शन तय 'दृश्यम 2' के रिव्यू आ चुके हैं और फिल्म को अधिकतर क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में अजय और तब्बू के काम के साथ, कहानी के सस्पेंस की भी तारीफ हुई है. फर्स्ट शो देखकर निकलने वाले दर्शक भी 'दृश्यम 2' की तारीफ करते दिख रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए जनता का रिस्पॉन्स बता रहा है कि लोग फिल्म के लिए तैयार तो हैं और बस शुरूआती तारीफों का ही इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ऑलमोस्ट 7 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हो रही 'दृश्यम 2' का ओपनिंग कलेक्शन 13-14 करोड़ तक जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
साल की सबसे बेहतरीन ओपनिंग वाली फिल्मों में एंट्री 2022 में बॉलीवुड का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन 'ब्रह्मास्त्र' ने किया और पहले ही दिन 36 करोड़ की धुआंधार कमाई की. साल के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन की लिस्ट में 'दृश्यम 2' जिन दो फिल्मों को रिप्लेस कर सकती है वो हैं 'बच्चन पांडे' और 'भूल भुलैया 2'.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.