Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Tailer Out: सेक्स समस्याओं को सुलझाने आ रहे डॉक्टर अरोड़ा, मिलेंगे 'गुप्त' सवालों के जवाब
AajTak
डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ में दिखाए जाने वाले अलग अलग मरीजों की कहानी काफी दिलचस्प है. ये सीरीज गुप्त रोग की समस्या से परेशान लोगों के मन में उमड़ते सवालों को सामने लाती है. हल्की फुल्की कॉमेडी के जरिए गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है. सीरीज का पूरा सार यही है कि जब तक गुप्त रहेगा, तब तक रोग रहेगा. देखें कैसा है ट्रेलर.
डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ सभी की गुप्त समस्याओं को सुलझाने आ रहे हैं. नहीं समझें ? सोनी लिव की नई वेब सीरीज डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये सीरीज 22 जुलाई को स्ट्रीम होगी. डॉक्टर अरोड़ा का दमदार रोल प्ले कर रहे हैं एक्टर कुमुद मिश्रा.
होगा समस्या का समाधान, आ गए डॉक्टर अरोड़ा
डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ कहानी है एक सेक्स कंसलटेंट और उसके पास आने वाले तरह तरह के मरीजों की. सीरीज का ट्रेलर मजेदार है. इसमें हल्की फुल्की कॉमेडी के जरिए गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है. सीरीज का पूरा सार यही है कि जब तक गुप्त रहेगा, तब तक रोग रहेगा. सेक्स कंसलटेंट के रोल में कुमुद मिश्रा धमाल मचाते दिख रहे हैं. डॉक्टर अरोड़ा नामी डॉक्टर हैं. उनके तीन जगहों (सवाई माधोपुर, मोरेना, झांसी) में क्लीनिक हैं.
ऑस्कर विनर Resul Pookutty ने RRR को बताया गे लव स्टोरी, आलिया भट्ट के रोल का उड़ाया मजाक
देखें ट्रेलर...