
Dominica पहुंचे भगोड़े हीरा कारोबारी Mehul Choksi को भेजा जाएगा India, Antigua के प्रधानमंत्री ने दिए संकेत
Zee News
एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका सरकार और वहां के लीगल डिपार्टमेंट से अनुरोध किया है कि चौकसी को एंटीगुआ वापस भेजने के बजाए सीधे भारत भेजा जाए. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट किया था कि यदि चोकसी देश छोड़कर भागा है तो उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी.
नई दिल्ली: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत भेजा जा सकता है. एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) का कहना है कि चोकसी को डोमिनिका (Dominica) से एंटीगुआ लाने के बजाए सीधे भारत भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले 48 घंटों में चोकसी भारत में होगा. बता दें कि एंटीगुआ से लापता हुआ मेहुल चोकसी डोमिनिका (Dominica) के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) की हिरासत में है. हमारे राजनयिक संवाददाता सिद्धांत सिब्बल से एक्सक्लूसिव बातचीत में एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने बताया कि वह भारत और डोमिनिका सरकार से लगातार संपर्क में हैं. मेहुल चोकसी को एंटीगुआ वापस लाने के बजाए सीधे भारत भेजने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि डोमिनिका इस मामले में पूरा सहयोग कर रहा है और यदि सब कुछ ठीक रहता है, तो अगले 48 घंटों में चौकसी भारत में होगा.