![DNA: Russia अब Reel नहीं Real Space में करेगा फिल्म की शूटिंग!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/22/00000003_69.jpg)
DNA: Russia अब Reel नहीं Real Space में करेगा फिल्म की शूटिंग!
Zee News
पिछले तीन महीनों में दुनिया की 3 प्राइवेट स्पेस कंपनिया आम नागरिकों को अंतरिक्ष में भेज चुकी हैं। लेकिन अगले महीने से अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 5 अक्टूबर को रूस की स्पेश एजेंसी एक फिल्म के क्रू को स्पेस स्टेशन में भेज रही है, और इस क्रू में फिल्म के डायरेक्टर समेत एक एक्टर भी शामिल है।
More Related News