
DNA: China ने अपने ही शहर पर बरसाए Drones!
Zee News
शुक्रवार को चीन के हेनान प्रांत के एक शहर में एक शॉपिंग मॉल के ऊपर आयोजित एक लाइट शो फ्लोप शो में बदल गया। हॉलीवुड फिल्म के किसी सीन की तरह चीन में लोगों की भीड़ पर करीब 200 प्रबुद्ध ड्रोन अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने लगे, और भगदड़ सी मच गई।