![DNA ANALYSIS: US में नस्लीय भेदभाव का चेहरा, पूर्व सैनिक को देशभक्ति साबित करने के लिए उतारनी पड़ी शर्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/31/795649-lee-wong.jpg)
DNA ANALYSIS: US में नस्लीय भेदभाव का चेहरा, पूर्व सैनिक को देशभक्ति साबित करने के लिए उतारनी पड़ी शर्ट
Zee News
Racism In America: अमेरिका की कड़वी सच्चाई यही है कि वो मानव अधिकारों पर पूरी दुनिया को लेक्चर तो देता है और वहां के Think Tank इस पर दूसरे देशों के लिए रेटिंग पॉइंट्स भी जारी करते हैं, लेकिन इस सबके दौरान अमेरिका ये भूल जाता है कि उसके यहां कैसे मानव अधिकारों का उल्लंघन होता है.
नई दिल्ली: अब हम मानव अधिकारों और नस्लीय भेदभाव जैसे मुद्दों पर दुनियाभर को लेक्चर देने वाले अमेरिका से आई एक ऐसी खबर का विश्लेषण करेंगे, जो अमेरिका के चरित्र और उसके दोहरे मापदंड की पोल खोलती है. अमेरिका के ओहियो राज्य से कुछ तस्वीरें आई हैं, जहां एक टाउन हॉल मीटिंग के दौरान ली वॉन्ग (Lee Wong) नाम के एक पूर्व सैनिक ने कुछ ऐसा किया, जिसने अमेरिका में बढ़ते नस्लीय भेदभाव पर एक नई बहस छेड़ दी.More Related News