
DNA ANALYSIS: US में जमीन से आसमान तक आग, समझिए क्या है Heat Dome जिससे बढ़ी परेशानी?
Zee News
वर्ष 1900 के बाद से पृथ्वी का तापमान लगभग 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. पिछले कुछ दशक में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. तापमान के बढ़ने की वजह से ही मौसम में काफी परिवर्तन आया है.
नई दिल्ली: अमेरिका के कई राज्य भीषण गर्मी से परेशान हैं. अमेरिका के इन राज्यों पिछले 15 दिनों से गर्मी और सूखे के हालात हैं जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं. अमेरिका के 10 राज्य इस समय जंगलों में लगी आग से प्रभावित हैं जिसमें सबसे ज्यादा खराब हालात तीन राज्यों कैलिफोर्निया, ऑरेगॉन और एरिजोना के हैं, जहां करीब ढाई लाख एकड़ से ज्यादा इलाका जल चुका है. आग लगने की वजह से ही इन तीनों राज्यों में तापमान भी अपने औसत से 4 से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो गया है. फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. कई इलाकों में आग की लपटें 100 फीट तक ऊंची थीं. ऐसे में इस आग को बुझाना बहुत मुश्किल है.