![DNA ANALYSIS: श्रीलंका में मंत्रिमंडल नहीं परिवार का विस्तार, सरकार में राजपक्षे फैमिली के इतने सदस्य](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/09/867947-sri-lanka.jpg)
DNA ANALYSIS: श्रीलंका में मंत्रिमंडल नहीं परिवार का विस्तार, सरकार में राजपक्षे फैमिली के इतने सदस्य
Zee News
श्रीलंका में बासिल राजपक्षे को महिन्दा राजपक्षे की सरकार में शामिल किया गया और उन्हें सबसे अहम वित्त मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई. इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ श्रीलंका सरकार में राजपक्षे परिवार के सदस्यों की संख्या 7 हो गई है.
नई दिल्ली: श्रीलंका में लोकतंत्र का ऐसा रूप दिखा, जहां लोकतंत्र के नाम पर सरकार के मंत्रिमंडल में राजपक्षे परिवार का विस्तार हुआ है और स्थिति ये है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चार अन्य मंत्री एक ही परिवार से हैं. यानी इसे कहा तो मंत्रिमंडल विस्तार जा रहा है, लेकिन असल में ये एक परिवार का सरकार में विस्तार है. 7 जुलाई को श्रीलंका में बासिल राजपक्षे को महिन्दा राजपक्षे की सरकार में शामिल किया गया और उन्हें सबसे अहम वित्त मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई. इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ श्रीलंका सरकार में राजपक्षे परिवार के सदस्यों की संख्या 7 हो गई है. अभी श्रीलंका के मौजूदा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे हैं.More Related News