
DNA ANALYSIS: बुलेट ट्रेन को टक्कर देने वाली Flying Car, हवा में 8,200 फीट तक भर सकती है उड़ान
Zee News
फ्लाइंग कार के इस प्रोटोटाइप पर कंपनी वर्ष 2017 से काम कर रही है और अब तक इस उड़ने वाली कार ने 40 घंटे की टेस्ट फ्लाइट पूरी कर ली है.
नई दिल्ली: आज हम आपको फ्लाइंग कार की एक शानदार लॉन्ग ड्राइव पर लेकर चलते हैं. 28 जून को स्लोवाकिया में फ्लाइंग कार के एक प्रोटोटाइप ने पहली बार Intercity Flight पूरी की. सरल शब्दों में कहें तो इस कार के जरिए हवा में एक शहर से दूसरे शहर की उड़ान भरी गई, जिसमें इस कार को 75 किलोमीटर का सफर तय करने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगा. फ्लाइंग कार के इस प्रोटोटाइप पर कंपनी वर्ष 2017 से काम कर रही है और अब तक इस उड़ने वाली कार ने 40 घंटे की टेस्ट फ्लाइट पूरी कर ली है. इस कार की खासियत ये है कि ये अधिकतम 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा में 8 हज़ार 200 फीट तक की उड़ान भर सकती है.