![DNA ANALYSIS: पहले Space Mission के लिए Yuri Gagarin को ही क्यों चुना गया? जानिए इसकी दिलचस्प कहानी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/16/806892-dna-analysis.jpg)
DNA ANALYSIS: पहले Space Mission के लिए Yuri Gagarin को ही क्यों चुना गया? जानिए इसकी दिलचस्प कहानी
Zee News
यूरी गगारिन (Yuri Gagarin) को एक ऐसे स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा गया जिसमें किसी भी इमरजेंसी से बचने के लिए कोई संसाधन मौजूद नहीं था, लेकिन इसके बावजूद वो डरे नहीं.
नई दिल्ली: आज हम आपको अतंरिक्ष की सबसे पहली यात्रा के बारे में बताएंगे. 60 साल पहले, पहली बार किसी इंसान ने अंतरिक्ष की यात्रा की थी. इस यादगार समय को याद करने के लिए रूस में 500 ड्रोन्स आसमान में उड़ाए गए. आकाश में ये ड्रोन्स अंतरिक्ष में इंसान के पहुंचने के हर स्टेप को दिखा रहे थे. पहले रॉकेट को आकाश में ऊपर जाते हुए दिखाया गया, इसके बाद अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने के हर चरण को ये ड्रोन्स एक खास तरह का चित्र बना कर दिखा रहे थे और अलग-अलग रंगों के जरिए इंसान के अंतरिक्ष में पहुंचने की कहानी को भी दिखाया गया.More Related News