
DNA ANALYSIS: तख्तापलट के लिए तालिबान ने पार की क्रूरता की सारी हदें, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
Zee News
कंधार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां से तालिबान ने अफगानिस्तान की सेना को उखाड़ फेंका है. कंधार से काबुल की दूरी लगभग 500 किलोमीटर है, लेकिन तालिबान पहले ही काबुल से 70 किलोमीटर दूरी पर पहुंच चुका है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान तख़्तापलट के लिए क्रूरता की सारी हदें पार कर रहा है और इसे आप एक वीडियो से समझ सकते हैं. इस वीडियो में तालिबान के आतंकवादी, अफगानिस्तान के 22 निहत्थे सैनिकों को गोलियों से भूनते हुए नजर आ रहे हैं. ये सैनिक वहां सरेंडर करने के लिए तैयार थे, लेकिन इसके बावजूद तालिबान ने बड़ी ही क्रूरता से इन सभी सैनिकों को मार दिया. ये वीडियो 16 जून का बताया जा रहा है.