
DNA ANALYSIS: अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को क्यों चुना? जानिए 3 बड़ी वजहें
Zee News
अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद वहां के नए रक्षा मंत्री पहली बार तीनों देशों की विदेश यात्रा पर हैं. वो 16 मार्च को जापान में थे. इसके बाद 17 मार्च को उन्होंने दक्षिण कोरिया का दौरा किया और 19 मार्च को वो भारत के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका के रक्षा मंत्री तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंच गए हैं और ये बात बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण बात है क्योंकि, अमेरिका में जो बाइडेन की सरकार बनने के बाद उनके रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन का ये पहला विदेश दौरा है, जिसके तहत वो जापान और दक्षिण कोरिया के बाद 19 मार्च को भारत पहुंचे और उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हुई. अमेरिका के रक्षा मंत्री का ये दौरा काफी अहम है. हालांकि इस महत्वपूर्ण दौरे से ज़्यादा आज एक चिट्ठी की काफ़ी चर्चा हो रही है. ये चिट्ठी अमेरिका के एक सीनेटर यानी सांसद रॉबर्ट मेनेंडेज ने लिखी है, जो वहां सीनेट की फॉरेन रिलेशंस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. इस चिट्ठी में उन्होंने अपने रक्षा मंत्री से कहा है कि भारत में लोकतंत्र कमज़ोर हो रहा है. यहां मानव अधिकारों की स्थिति चिंताजनक है और भारत अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को भूल गया है.