
Digital Strike: Google ने तोड़ी Taliban की उम्मीद, कंपनी के इस कदम से लगा तगड़ा झटका
Zee News
तालिबान पिछली सरकार के अधिकारियों के ईमेल तक पहुंच चाहता है, ताकि महत्वपूर्ण जानकारी का इस्तेमाल अपने दुश्मनों के खिलाफ कर सके. हालांकि, आतंकी संगठन की इस उम्मीद को फिलहाल के लिए गूगल ने तोड़ दिया है. कंपनी ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए अफगान सरकार के कई खाते बंद कर दिए हैं.
वॉशिंगटन: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे को देखते हुए गूगल (Google) ने अफगान सरकार के कई ईमेल अकाउंट्स को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है. दरअसल, पूर्व अधिकारियों और उनके अंतरराष्ट्रीय साझेदारों द्वारा छोड़े गए महत्वपूर्ण डिजिटल दस्तावेज लीक होने का डर है, इसी के मद्देनजर गूगल ने यह कदम उठाया है. बता दें कि तालिबान ने सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए महज कुछ ही दिनों में काबुल पर कब्जा कर लिया था. ऐसे में विदेशी अधिकारियों को आनन-फानन में अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा और कई अहम दस्तावेज भी पीछे ही छूट गए. गूगल (Google) की तरफ से कहा गया है कि विशेषज्ञों के परामर्श पर कंपनी अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति का लगातार आकलन कर रही है और जरूरी अकाउंट्स को सुरक्षित करने के लिए अस्थायी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले से परिचित व्यक्ति ने बताया कि तालिबान पूर्व सरकारी अधिकारियों के खातों को एक्सेस करना चाहता है. इसीलिए कुछ खातों को बंद किया गया है, ताकि महत्वपूर्ण जानकारी तालिबान के हाथ न लगे.