![Digital Service Tax: अमेरिका ने भारत समेत 6 देशों को दी राहत, अतिरिक्त शुल्क किया निलंबित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838011-biden-modi-3454.jpg)
Digital Service Tax: अमेरिका ने भारत समेत 6 देशों को दी राहत, अतिरिक्त शुल्क किया निलंबित
Zee News
अमेरिका (America) ने आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) और जी-20 में अंतरराष्ट्रीय कराधान को लेकर चल रही बहुपक्षीय वार्ता के पूरा होने के लिए समय देते हुए छह महीने के लिए इस अतिरिक्त शुल्क को लगाने के साथ ही निलंबित कर दिया.
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत समेत उन पांच देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की, जो अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनियों (American E-Commerce Companies) पर डिजिटल सेवा कर लगा रहे हैं या लगाने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, इसके फौरन बाद इस कर को छह माह के लिए निलंबित करने की घोषणा भी कर दी गई. अमेरिका (America) ने आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) और जी-20 में अंतरराष्ट्रीय कराधान को लेकर चल रही बहुपक्षीय वार्ता के पूरा होने के लिए समय देते हुए छह महीने के लिए इस अतिरिक्त शुल्क को लगाने के साथ ही निलंबित कर दिया.More Related News