![Delhi Crime में लीड रोल के लिए कैसे किरदार की थी तलाश, शेफाली शाह ने बताया](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202209/bollywood_news-sixteen_nine.png)
Delhi Crime में लीड रोल के लिए कैसे किरदार की थी तलाश, शेफाली शाह ने बताया
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. शेफाली ने हाल फिलहाल में कुछ जो फिल्में की हैं उनके ज़रिए उन्होंने महिलाओं की इमेज को काफी दमदार दिखाया है. शेफाली का अभिनय भी इन फिल्मों में बेहतरीन रहा है जिसकी वजह से उन्होंने सशक्त महिला की नई इमेज लोगों के सामने बनाई है. शेफाली के इन किरदारों के ज़रिए ही समाज में महिलाओं को लेकर बनी धारणाओं में भी बदलाव आया है.
More Related News