
Dawood Ibrahim के गुर्गे Jabir Moti ने ब्रिटेन से US प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ कोर्ट में की अपील
Zee News
डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे जाबिर मोती ने ब्रिटेन से अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ लंदन हाई कोर्ट में अपील की है. उसने 2020 के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें कोर्ट ने कहा था मोती सीधे तौर से दाऊद से जुड़ा था.
लंदन: मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के दुनिया भर में फैले क्रिमिनल नेटवर्क से जुड़े और उसका मुख्य गुर्गा कहे जाने वाले जाबिर मोती (Jabir Moti) ने खुद को अमेरिका में प्रत्यर्पित (Extradited) किए जाने के खिलाफ लंदन हाई कोर्ट में अपील की है. अमेरिका में उसपर ड्रग्स स्मगलिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा चलाया जाएगा. पाकिस्तानी नागरिक मोती को जाबिर मोतीवाला और जाबिर सिद्दीक के नाम से भी जाना जाता है. वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है. उसने डिस्ट्रिक्ट जज जॉन जानी द्वारा पिछले साल फरवरी में दिए गए प्रत्यर्पण के आदेश को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में चुनौती दी है. इसमें कहा गया है कि मोती सीधे तौर से दाऊद से जुड़ा था. दाऊद घोषित आतंकवादी है और मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में वांछित है.