Danish Kaneria: एक इमोजी और आग लग गई होगी मालदीव को... पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने किया भारत का सपोर्ट
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई विवादित टिप्पणी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इन सबके बीच पीएम मोदी को देश के अलावा दुनियाभर से भी समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी पीएम मोदी का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है.
Danish Kaneria on Maldives Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई विवादित टिप्पणी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने विवादित टिप्पणी करने वाले 3 मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है. मगर इन सबके बीच पीएम मोदी को देश के अलावा दुनियाभर से भी समर्थन मिल रहा है.
पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी पीएम मोदी का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. सोशल मीडिया एक्स पर कनेरिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सिर्फ एक ही शब्द लिखा है.
मगर इस एक शब्द ने ही सारी कहानी बयां कर दी. कनेरिया ने लिखा- लक्ष्यदीप. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में एक फायर वाली इमोजी भी लगाई है. इसका मतलब यही है कि कनेरिया की पोस्ट से मालदीव को आग लग गई होगी.
सचिन और सहवाग समेत कई दिग्गजों ने किया सपोर्ट
बता दें कि इस सारे विवाद के बीच बॉलीवुड समेत खेल जगत के भी कई दिग्गजों ने मालदीव के मंत्रियों और विवादित कमेंट करने वाले वहां के लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है.
इसी कड़ी में लीजेंड सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, इरफान पठान, हार्दिक पंड्या और शिखर धवन समेत कई प्लेयर्स का नाम भी जुड़ गया है.