
Czech Republic में दो ट्रेनों की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत और 52 घायल
Zee News
यूरोप के चेक गणराज्य में बुधवार को बड़ी रेल दुर्घटना (Train Accident) हो गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई.
प्राग (चेक गणराज्य): यूरोप के चेक गणराज्य में बुधवार को बड़ी रेल दुर्घटना (Train Accident) हो गई. दो ट्रेनों की इस टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. चेक रेलवे विभाग ने कहा कि जर्मनी (Germany) के म्यूनिख (Munich) से एक लोकल ट्रेन चेक गणराज्य (Czech Republic) के पश्चिमी शहर प्लज़ेन जा रही थी. वहीं म्यूनिख से ही एक हाई स्पीड ट्रेन चेक गणराज्य की राजधानी प्राग की ओर जा रही थी. बुधवार सुबह करीब आठ बजे चेक गणराज्य के मिलावसे कस्बे के पास दोनों ट्रेनों की जोरदार टक्कर Train Accident हो गई. इस घटना में मरने वालों में दोनों ट्रेनों के ड्राइवर और एक महिला यात्री शामिल हैं.