![Czech Republic के प्रधानमंत्री हुए Egg Attack के शिकार, Book Fair में मौजूद शख्स ने किया हमला, Video वायरल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893325-czech.jpg)
Czech Republic के प्रधानमंत्री हुए Egg Attack के शिकार, Book Fair में मौजूद शख्स ने किया हमला, Video वायरल
Zee News
चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री एंड्रेज बाबिस को लोगों के गुस्से का शिकार होने पड़ा. अपनी नई किताब का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री बुक फेयर में पहुंचे थे, लेकिन यहां एक शख्स ने उन पर अंडे से हमला बोल दिया. अंडा सीधे पीएम की छाती पर लगा और उनके कपड़े गंदे हो गए. इसके बाद उन्हें वहां से ले जाया गया.
प्राग: नेताओं के झूठे वादों से नाराज लोगों द्वारा ‘चप्पल, अंडे और टमाटर’ फेंकने के कई किस्से सामने आ चुके हैं. चप्पल कांड की शुरुआत तो एक तरह से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश (George W. Bush) के कार्यकाल में हुई थी. उसके बाद आलम ये हो गया था कि नेता चप्पल पहने हर शख्स से डरने लगे थे. अब चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री एंड्रेज बाबिस (Czech Republic Prime Minister Andrej Babis) लोगों के गुस्से का शिकार बने हैं. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद किसी ने उन पर अंडा फेंककर मारा है. Moment, kdy dostal Andrej Babiš vajíčkem. बर्नमा की रिपोर्ट के अनुसार, चेक रिपब्लिक (Czech Republic) की राजधानी प्राग में यह घटना उस समय हुई जब प्रधानमंत्री एंड्रेज बाबिस (Andrej Babis) बुक फेयर में अपनी नई पुस्तक का लोकार्पण करने और चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. पुलिस प्रवक्ता ज़्डेनेक चालुपा ने बताया कि सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने के संदेह में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से एक ने प्रधानमंत्री पर अंडा फेका था.More Related News