![Covishield वैक्सीन लगाने वाले Britain के लोगों को Europe में नहीं मिलेगी एंट्री, बैच नंबर से होगी पहचान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/02/862099-britain.jpg)
Covishield वैक्सीन लगाने वाले Britain के लोगों को Europe में नहीं मिलेगी एंट्री, बैच नंबर से होगी पहचान
Zee News
यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने सीरम इंस्टीट्यूट की भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता नहीं दी है. ऐसे में ब्रिटेन के जिन लोगों ने भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन ली है, उन्हें यूरोप में एंट्री से रोका जा सकता है.
लंदन: ब्रिटेन के करीब 50 लाख लोग छुट्टियां मनाने यूरोप बस इसलिए नहीं जा पाएंगे क्योंकि, उन्होंने एस्ट्राजेनेका की भारत में बनी कोविड वैक्सीन ली है. ब्रिटेन के ऐसे लोग जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन ली है उन्हें ईयू बॉर्डर पर एंट्री से रोका जा सकता है. इसके लिए इनके डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट को चेक किया जाएगा और फिर बैच नंबर के आधार पर इन्हें यूरोप जाने से मना किया जा सकता है. बता दें कि यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने सीरम इंस्टीट्यूट की भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता नहीं दी है. जबकि ये वैक्सीन किसी भी तरह से दूसरी वैक्सीन से कम प्रभावी है, ऐसा साबित नहीं होता.More Related News