
Covid-19: WHO की जांच रिपोर्ट लीक, चमगादड़ के जरिए जानवरों से वायरस फैलने की आशंका
Zee News
Covid-19 WHO Report: कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने की असल वजह पता लगाने के लिए चीन पहुंची WHO की टीम की जांच रिपोर्ट लीक हो गई है.
बीजिंग: कोरोना वायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति पर तैयार की जा रही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और चीन (China) की संयुक्त जांच रिपोर्ट लीक हो गई है. हर बार आगे के लिए टलती जा रही WHO की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की सबसे अधिक आशंका है कि चमगादड़ से कोरोना वायरस किसी अन्य जानवर में गया और वहां से इंसानों में फैल गया. कोरोना की उत्पत्ति पर WHO की इस रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के वुहान लैब से लीक होने की बहुत ही कम आशंका है. समाचार एजेंसी एपी ने WHO की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है. डब्ल्यूएचओ इस रिपोर्ट में उम्मीद के मुताबिक कई जवाब नहीं दिए गए हैं. WHO की टीम ने प्रयोशाला से वायरस के लीक होने के पहलू को छोड़कर अन्य सभी पहलुओं पर आगे जांच करने का प्रस्ताव रखा है.