
Covid-19: भारत में थम रहा कहर लेकिन Russia में फैली दहशत, रिकॉर्ड मरीजों की मौत
Zee News
रूस में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को यहां एक बार फिर रिकॉर्ड मरीजों की मौत हुई. हालांकि अभी सरकार किसी भी तरह की सख्ती करने पर विचार नहीं कर रही है.
मॉस्को: रूस में कोरोना वायरस (Coronavirus in Russia) का कहर मंगलवार को भी जारी रहा. अक्टूबर में ऐसा तीसरी बार हुआ जब एक दिन में कोविड-19 के कारण रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की मौत हुई, और 24 घंटे में नए संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर से 25,000 के पार चला गया.
संक्रमण के मामलों में ये वृद्धि ऐसे समय में दर्ज की गई जब देश में टीकाकरण की दर कम है, और सरकार महामारी को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने से बच रही है. रूस के नेशनल कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 25,110 नए मामले आए और 895 मरीजों की मौत हुई. यह महामारी में एक दिन में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है.