
Cough का इलाज कराने गई महिला को पता चला Heart से जुड़ा राज, Left के बजाए Right Side में धड़कता है दिल
Zee News
अमेरिका के शिकागो में रहने वालीं क्लेयर मैक का दिल दाईं तरफ धड़कता है. क्लेयर खांसी की समस्या से जूझ रहीं थीं, जब वह उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन की वजह से ऐसा होता है, बेहद कम लोग ही इससे पीड़ित पाए जाते हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिका America) में रहने वाली एक महिला (Woman) उस वक्त बुरी तरह चौंक गई, जब उसे पता चला कि उसका दिल (Heart) सही जगह पर नहीं है. पहले तो महिला इसे मजाक समझती रही, लेकिन डॉक्टर के समझाने के बाद उसे सच्चाई स्वीकारनी पड़ी. दरअसल, 19 वर्षीय क्लेयर मैक (Claire Mac) लगभग दो महीनों से खांसी (Cough) से परेशान थीं. इस समस्या को लेकर जब वह डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनका दिल चेस्ट के दूसरी तरफ है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, शिकागो (Chicago) निवासी क्लेयर मैक (Claire Mac) खांसी से परेशान थीं और जून में उन्होंने किसी कांटेदार तार से खुद को चोटिल कर लिया था. इसलिए वह चेकअप के लिए अस्पताल (Hospital) गई थीं, जहां उनका सामना चौंकाने वाली सच्चाई से हुआ. डॉक्टर ने क्लेयर से कहा कि वह फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित हैं और एक्स-रे (X-Ray) कराना होगा. इसके बाद जब रिपोर्ट आई, तो उसमें पता चला कि क्लेयर का दिल दाईं तरफ है.