![Coronavirus: WHO ने Chinese Vaccine के Emergency Use को दी मंजूरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/07/820063-image-2021-05-07t233006.893.jpg)
Coronavirus: WHO ने Chinese Vaccine के Emergency Use को दी मंजूरी
Zee News
इस टीके को अमेरिका के लिए क्षेत्रीय कार्यालय और बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के माध्यम से वितरित किया जा सकेगा.
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन निर्मित कोविड-19 टीके को आपात स्थिति में इस्तेमाल के वास्ते मंजूरी दे दी है. यह जानकारी डब्ल्यूएचओ एक प्रवक्ता ने दी. इससे संभावित रूप से संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के माध्यम से लाखों खुराकों को जरूरतमंद देशों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा.More Related News