![Coronavirus से ज्यादा सुई से डरे लोग, America में आधे से ज्यादा ने नहीं लगवाई वैक्सीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/847501-corona-vaccine.jpg)
Coronavirus से ज्यादा सुई से डरे लोग, America में आधे से ज्यादा ने नहीं लगवाई वैक्सीन
Zee News
लोगों को कोरोना वायरस महामारी से ज्यादा सुई से डर लग रहा है. यही कारण है कि अभी तक अमेरिका में आधे से ज्यादा लोग टीका लगवाने को तैयार नहीं है. एक शोध में इसका खुलासा हुआ है.
वाशिंगटन: क्या आप जानते हैं कि अमेरिका (America) में 25% लोग ऐसे हैं, जो सुई लगवाने से बचते हैं. यही वजह है कि वह कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण स्टॉल तक लाने के लिए बीयर या लॉटरी टिकट की घूस भी सुई से उनके डर को दूर नहीं कर पा रही है. अमेरिका की ऑगस्टा यूनिवर्सिटी के पेन मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट एमी बैक्सटर ने कहा, 'मैं टीकाकरण से होने वाले दर्द के प्रभाव का अध्ययन करता हूं. शोध से सिद्ध हुआ है कि वयस्को में सुई लगवाना दर्द, बेहोशी, घबराहट और भय जैसी बातों से जुड़ा है, लेकिन अगर उन कारणों को समझ लिया जाए, जिनकी वजह से सुई का डर इतना सामान्य हो गया है तो शर्मिन्दी को झेलना आसान होगा.More Related News