
Coronavirus: वायरस को समझा मजाक, संक्रमितों को बुलाकर की पार्टी, हफ्ते भर में हो गई मौत
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) न होने का दावा करते हुए उसने कुछ दिन पहले ही अपने घर पर दो पार्टी आयोजित कीं थी. पार्टी में कई कोरोना पॉजिटिव लोगों को बुलाया गया.
नार्वे/नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनियाभर में तबाही मचा रहा है. ऐसी स्थिति में भी कुछ लोग कोरोना को सिर्फ 'झूठा डर' बता रहे हैं. इन लोगों का मानना है कि कोरोना जैसा कोई वायरस है ही नहीं. ऐसे ही एक व्यक्ति की नार्वे में कोरोना से मौत हो गई लेकिन मरने से पहले वह कई लोगों की जान खतरे में डाल गया. नार्वे के हंस क्रिस्चियन गार्डर नाम का व्यक्ति कोरोना (Corona) को लेकर लगातार झूठी और भ्रामक खबरों के कारण चर्चा में था. कोरोना न होने का दावा करते हुए उसने कुछ दिन पहले ही अपने घर पर दो पार्टी आयोजित कीं. इन पार्टी में कई ऐसे लोगों को बुलाया गया जो कोरोना पॉजिटिव थे. इस वजह से कई लोगों में कोरोना संक्रमण फैल गया.