Coronavirus: देखिए किस देश में कितना है कोरोना मरीजों का आंकड़ा, कहां हुई कितनी मौतें
Zee News
दुनियाभर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ के पार पहुंच गई है. जबकि 31.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि अन्य देशों में भी अपना कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को भारतीय हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना के मामले 1 करोड़ 87 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ के पार पहुंच गई है. जबकि 31.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 15,048,86,58 और 31,65,135 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,283,801 मामलों और 575,070 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं इस लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर है.More Related News