
Coronavirus: क्यों तेजी से बढ़ रहा है कोविड-19 का संक्रमण, WHO प्रमुख ने बताए कारण
Zee News
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस ने दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों में एक बार फिर आई तेजी को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि महामारी लंबे समय तक रहेगी.
जिनेवा: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में तेजी से बढ़ रहा है. भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस ने दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों में एक बार फिर आई तेजी को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि महामारी लंबे समय तक रहेगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, 'सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में निरंतरता की कमी के कारण कोविड-19 संक्रमण और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा दुनियाभर के लोगों के बीच आत्मसंतुष्टि और भ्रम की स्थिति होने के कारण भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.