
Coronavirus: कोविड19 टीके के अनुबंध को लेकर एस्ट्राजेनका पर यूरोपीय संघ की कानूनी कार्रवाई
Zee News
यूरोपीय संघ ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस टीक का अनुबंध पूरा न करने के आरोप में औषधि कंपनी एस्ट्राजेनका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. यूरोप के 27 देशों के समूह के टीकाकरण अभियान का बड़ा दारोमदार एस्ट्राजेनका के टीके पर है.
ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस टीक का अनुबंध पूरा न करने के आरोप में औषधि कंपनी एस्ट्राजेनका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. यूरोप के 27 देशों के समूह के टीकाकरण अभियान का बड़ा दारोमदार एस्ट्राजेनका के टीके पर है. गरीब देशों को टीके की आपूर्ति में इस कंपनी को महत्वपूर्ण भूमिका दी गयी है. लेकिन आपूर्ति में धीमी गति से यूरोपीय देश निराश है और कंपनी को यूरोपीय संघ के टीकाकरण कार्यक्रम को धीमा करने और उसे प्रभावित करने के लिये दोषी ठहराया है. यूरोपीय संघ के प्रशासनिक निकाय यूरोपीय आयोग के प्रवक्ता स्टीफन डी कीर्समाएकर ने कहा कि ब्रसेल्स ने खरीद समझौते के उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को एस्ट्रोजेनका के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई का कारण अनुबंध की शर्तों का अनुपालन नहीं होना है. साथ ही कंपनी इस स्थिति में भी नहीं है कि वह टीके की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित करने के लिये भरोसेमंद रणनीति पेश करे.