![Corona Vaccine ने बर्बाद कर दी युवक की जिंदगी, Memory Loss, Speech Impairment के चलते Job भी गंवानी पड़ी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/875945-robin.jpg)
Corona Vaccine ने बर्बाद कर दी युवक की जिंदगी, Memory Loss, Speech Impairment के चलते Job भी गंवानी पड़ी
Zee News
लाइफ सेविंग मानी जाने वाली कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की वजह से एक ब्रिटिश युवक को कई गंभीर बीमारियों ने घेर लिया, जिसके चलते उसे न केवल अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा बल्कि उसका पूरा जीवन ही बर्बाद हो गया. अब युवक के जैसे 145 लोगों ने सरकार के खिलाफ अदालत का रुख किया है.
लंदन: कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects Of Corona Vaccine) ने ब्रिटेन निवासी एक 32 वर्षीय युवक (British Man) की पूरी जिंदगी खराब कर दी. AstraZeneca की वैक्सीन लेने के बाद युवक के ब्रेन में अल्ट्रा रेयर ब्लड क्लॉट (Ultra-Rare Blood Clot) बनने लगे, फिर उसकी याददाश्त कमजोर हो गई और फिर उसे बोलने में भी परेशानी (Speech Impairment) होनी लगी. जिसके चलते उसे जबरन नौकरी से निकाल दिया गया. अब युवक ने मुआवजे की मांग करते हुए अदालत (Court) का रुख किया है. ‘द सन’ की में छपी खबर के अनुसार, जोसेफ रॉबिन्सन (Joseph Robinson) उन 145 लोगों के समूह में शामिल हैं, जिन्होंने सरकार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए मुआवजे की मांग की है. उनका दावा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की वजह से उन्हें कई तरह के दुष्प्रभाव झेलने पड़े, जिनसे उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां तक कि उनके पास कमाई का साधन भी नहीं बचा है.More Related News