
Corona Vaccination के बाद खून के थक्के जमे, आनन-फानन में AstraZeneca पर लगाई गई रोक
Zee News
आयरलैंड ने खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्ट के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ (AstraZeneca) टीके पर रोक लगा दी है. दूसरी तरफ कोरोना वायरस वैक्सीन एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल को लेकर डर की खबरों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे प्रभावी करार दिया है.
लंदन: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) ही सबसे बड़ी उम्मीद है. तमाम देशों में वैक्सीनेशन जारी है लेकिन बीच-बीच में कई बार ऐसी खबरें आती हैं जो लोगों के मन में शंका पैदा करती हैं. आयरलैंड में भी ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं. कथित तौर पर कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के बाद खून के थक्के जमने के मामले सामने आ रहे हैं. आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नॉर्वे में टीकाकरण (Corona Vaccination) के बाद खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्ट सामने आने के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ (AstraZeneca) टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है. आयरलैंड के उप प्रमुख चिकित्सकीय अधिकारी डॉ. रोनन ग्लिन ने बताया कि नॉर्वे में चिकित्सकीय एजेंसी ने ‘एस्ट्राजेनेका’ टीका लगाए जाने के बाद एडल्ट्स में खून के थक्के जमने के चार मामलों की जानकारी दी है, जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की रविवार को सिफारिश की गई.