
Corona Update: पूरे विश्व में कोरोना के 18.6 करोड़ से ज्यादा मामले, अमेरिका सबसे प्रभावित देश
Zee News
Corona Update: सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,847,474 और 607,135 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है.
नई दिल्लीः Corona Update: पूरे विश्व में कोरोना के मामल बढ़कर 18.6 करोड़ हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 40.2 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं और टीकाकरण 3.41 से ज्यादा हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं. नए अपडेट में सामने आई जानकारी रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और प्रशासित टीके की कुल संख्या क्रमश: 186,393,041, 4,024,591 और 3,413,396,451 है.