
Corona Third Wave: आ रही कोरोना की तीसरी लहर, Indonesia में तीन गुना बढ़े मामले, यूरोप में भी दिखे नए केस
Zee News
दुनिया में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आहट शुरू हो चुकी है. एशिया-यूरोप के कई देशों में हालात खराब होने लगे हैं.
जकार्ता: दुनिया में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Corona Third Wave) शुरू हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कोरोना की तीसरी लहर आने का ऐलान कर दिया. WHO के आंकड़ों के मुताबिक इस समय इंडोनेशिया (Indonesia) कोरोना (Coronavirus) के मामलों में एशिया का एपिक सेंटर बना हुआ है. करीब 27 करोड़ आबादी वाले इंडोनेशिया में भारत से भी ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. भारत में गुरुवार को 39,071 जबकि इंडोनेशिया में 56,757 केस सामने आए. वहां पर अब तक संक्रमण के 27 लाख 26 हजार 803 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 21 लाख 76 हजार 412 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं 70,192 लोगों की मौत हो चुकी है.