
Corona से लड़ाई में Nasal Spray बनेगा अहम हथियार, कंपनी का दावा वायरस को 99.99% खत्म करने में सक्षम
Zee News
यूके में ट्रायल के चीफ इन्वेस्टीगेटर डॉ. स्टीफन विन्चेस्टर (Dr Stephen Winchester) ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई में ये नेजल स्प्रे सबसे बड़ा हथियार साबित होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन में किए गए ट्रायल के परिणाम काफी अच्छे देखने को मिले हैं.
टोरंटो: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में नेजल स्प्रे (Nasal Spray) कारगर हो सकता है. कनाडा (Canada) की कंपनी सैनोटाइज (SaNOtize) ने नाक से डालने वाला ऐसा स्प्रे बनाने का दावा किया है, जो 99.99 फीसदी कोरोना वायरस खत्म कर देता है. कंपनी का कहना है कि ये नेजल स्प्रे न केवल संक्रमण को रोकेगा, बल्कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जल्द ठीक करेगा और लक्षणों के गंभीर होने से भी बचाएगा. ‘द सन’ अखबार के मुताबिक, सैनोटाइज (SaNOtize) का कहना है कि अमेरिका (US) और ब्रिटेन (UK) में हुए परीक्षण के परिणाम दिखाते हैं कि नेजल स्प्रे हवा में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) को खत्म करना शुरू कर देता है और नाक के रास्ते उसे फेफड़े तक पहुंचने से रोकता है. कंपनी का दावा है कि जिन लोगों ने उसका स्प्रे ट्रायल के दौरान इस्तेमाल किया उनके शरीर से वायरल लॉग रिडक्शन पहले 24 घंटे में 1.362 था. यानी एक दिन में वायरस की संख्या में 95 प्रतिशत की कमी आई, जो अगले 72 घंटों में बढ़कर 99 फीसदी हो गई.