![Corona से मुकाबले के लिए India के साथ खड़ा है US, Kamala Harris ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820112-kamala.jpg)
Corona से मुकाबले के लिए India के साथ खड़ा है US, Kamala Harris ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
Zee News
कमला हैरिस ने कहा कि हम एशियाई क्वाड (Asian Quad) के सदस्यों के रूप में, वैश्विक समुदाय के हिस्से के रूप में और भारत के दोस्त के रूप में उसकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम सभी इस तरह मिलकर काम करते रहेंगे, तो इस मुश्किल से भी जल्द बाहर निकल जाएंगे.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी से जंग में भारत (India) को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल वक्त में हम भारत के साथ हैं और उसकी सहायता करते रहेंगे. हैरिस ने भारत के योगदान को याद करते हुए कहा कि महामारी की शुरुआत में भारत ने अमेरिका की मदद की थी, अब हम भारत की सहायता के लिए उसके साथ खड़े हैं. बता दें कि संकट की इस घड़ी में नई दिल्ली की सहायता के लिए पूरी दुनिया से मदद के हाथ उठ रहे हैं. कमला हैरिस ने कहा कि भारत (India) के जो हालात हैं, वो दिल दुखाने वाले हैं. भारत हमारा महत्वपूर्ण सहयोगी है और वहां स्थिति सामान्य करने के लिए हम हर संभव मदद प्रदान करेंगे. कोरोना से लड़ाई में भारत के योगदान की सराहना करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘महामारी की शुरुआत में, जब हमारे अस्पताल में बेड कम पड़ने लगे थे तब भारत ने सहायता भेजी थी. आज, हम जरूरत के समय उसकी मदद करने के लिए दृढ़ हैं’.More Related News