
Corona से बचाने वाले Hand Sanitizers दे सकते हैं Cancer, अमेरिकी कंपनी ने Report में किया चौंकाने वाला खुलासा
Zee News
रिसर्च कंपनी का कहना है कि Benzene वाले कई सैनिटाइजर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बिक रहे हैं, जो खतरनाक हो सकते हैं. रिसर्च के नतीजों को येल यूनिवर्सिटी के केमिकल एंड बायोफिजिकल इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर और बॉस्टन एनालिटिकल नाम की एक प्राइवेट लैब ने भी सही करार दिया है.
वॉशिंगटन: कोरोना (Coronavirus) महामारी से बचाव के उपायों में हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) पहले नंबर पर आता है. डॉक्टर लोगों को बार-बार अपने हाथ सैनिटाइज करने की सलाह देते हैं, ताकि वायरस (Virus) शरीर में प्रवेश करने से पहले ही दम तोड़ दे. हालांकि, अमेरिका (America) में हुए एक रिसर्च ने हैंड सैनिटाइजर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. शोध में पता चला है कि कोरोना वायरस से निटपने में इस्तेमाल होने वाले इन सैनिटाइजर में ऐसे केमिकल्स हैं, जो कैंसर (Cancer) की वजह बन सकते हैं. वैलीजर नाम की अमेरिकी ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी ने यह दावा किया है. यह कंपनी मेडिकल से जुड़े कई उत्पादों की क्वॉलिटी की जांच करती है. वैलीजर ने बताया कि सैनिटाइजर्स में बेन्जीन (Benzene) नामक केमिकल की मात्रा बहुत ज्यादा है. टीवी9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग का कहना है कि बेन्जीन कैंसर (Cancer) का कारक है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर पर रिसर्च करने वाली एक इकाई का कहना है कि बेन्जीन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. वैलीजर को अपनी जांच में 168 ब्रांड्स के 260 बोतलों के सैंपल में बेन्जीन मिला है. इन 260 बोतलों में से 8 फीसदी यानी 21 बोतलों में बेन्जीन की मात्रा सबसे ज्यादा रही. कंपनी ने ऐसे हैंड सैनिटाइजर ब्रांड्स के नामों के बारे में भी जानकारी दी है.