
Corona से ठीक हो चुके लोगों में बीमारी और मौत का ज्यादा खतरा? नई रिसर्च में दावा
Zee News
कोरोना पर नई रिसर्च में पता चला है कि अगर आप इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं तो 6 महीने तक इस बीमारी से खतरा ज्यादा है. यह कथित दावा नेचर मैगजीन में प्रकाशित हुई रिसर्च रिपोर्ट में किया गया है.
नई दिल्ली: अगर आप कोरोना (Coronavirus) से ठीक भी हो चुके हैं तो भी अगले 6 महीने तक रूप से मौत का जोखिम ज्यादा रहता है. इनमें वह लोग भी शामिल हैं, जिनमें हल्के लक्षण थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी थी. यह कथित दावा नेचर मैगजीन में प्रकाशित हुई रिसर्च रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले सालों में दुनिया की आबादी पर इस बीमारी से बड़ा बोझ पड़ने वाला है. अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी (Washington University) में स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिसर्चर ने कोरोना से जुड़ी विभिन्न बीमारियों की एक सूची बनाई. जिसमें इस महामारी के कारण लंबे समय में होने वाले परेशानियों की एक खतरनाक तस्वीर उभरती है. रिपोर्ट के मुताबिक शुरू में महज सांस के रोग से जुड़े एक विषाणु के तौर पर सामने आने के बावजूद यह वायरस लंबे वक्त तक शरीर के करीब हर अंग को प्रभावित कर सकता है.