Corona से ठीक हो गए तो भी रहें सतर्क, कई महीनों तक फेफड़ों पर रहता है असर
Zee News
शोधकर्ताओं का कहना है कि हाइपरपोलराइज्ड जेनन एमआरआई (एक्सईएमआरआई) स्कैन के जरिए कोविड-19 के कुछ मरीजों के फेफड़ों में तीन महीने और कुछ मामलों में तो नौ महीने बाद तक असामान्यता पाई गई जबकि उनके अन्य क्लिनिकल मानदंड सामान्य थे.
नई दिल्लीः Corona के कातिलाना संक्रमण के हर रोज नए-नए ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं, जिनमें वायरस नए तरीके से मरीजों पर अटैक कर रहा है. पिछले दिनों दिल्ली में एक कोविड मरीज ब्लैक फंगस से पीड़ित पाया गया था. ब्लैक फंगस ने मरीज की आंत में छेद कर दिया था. अब कोरोना के बारे में एक और डराने वाली जानकारी सामने आई है. एक अध्ययन में पता चला है कि संक्रमण के काफी समय बाद भी फेफड़ों पर कोरोना का असर रह सकता है.More Related News