![Corona पर भारत के साथ आया UAE, Burj Khalifa को 'तिरंगे' से किया रोशन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/26/813040-burj-khalifa.jpg)
Corona पर भारत के साथ आया UAE, Burj Khalifa को 'तिरंगे' से किया रोशन
Zee News
भारत में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के प्रकोप के बीच दुनिया में उसे मदद देने के लिए समर्थन और सहयोग बढ़ रहा है. अब UAE भी भारत के सपोर्ट में सामने आया है.
अबू धाबी: भारत में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के प्रकोप के बीच दुनिया में उसे मदद देने के लिए समर्थन और सहयोग बढ़ रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को तिरंगे की रोशनी से भर दिया. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत के दूतावास ने रविवार को 17 सेकंड का एक वीडियो जारी किया. उसमें बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग की रोशनी से नहाया हुआ दिख रहा था. इसके साथ ही एक हैशटैग भी रोशन हो रहा था, जिस पर लिखा था कि 'मजबूत रहो भारत.'More Related News