
Corona: दुनिया में जानवरों के लिए पहली वैक्सीन तैयार, Russia ने बनाए 17 हजार डोज
Zee News
दुनिया में जानवरों के लिए कोरोना वैक्सीन तैयार हो गई है. रूस (Russia) ने इस वैक्सीन की 17 हजार डोज तैयार कर ली हैं.
मॉस्को: रूस (Russia) ने दुनिया में सबसे पहले जानवरों के लिए कोरोना वैक्सीन Carnivac-Cov की 17,000 डोज बना ली हैं. रूस ने जानवरों के लिए बनी इस दवा का मार्च में फाइनल ट्रायल किया था. जिसमें पता चला था कि इस वैक्सीन की डोज लेने के बाद कुत्ते, बिल्ली, लोमड़ी और बंदरों में एंटी-बॉडीज बन गई थी. इस ट्रायल में सफल होने के बाद रूस ने इस वैक्सीन को उत्पादन के लिए रजिस्टर्ड कर लिया है. रायटर के मुताबिक रूस ने कहा कि जानवरों के लिए बनी दुनिया की इस पहली वैक्सीन Carnivac-Cov को जल्द ही देश के विभिन्न इलाकों में वैक्सीनेशन के लिए भेजा जाएगा. रूस के ड्रग कंट्रोलर ने कहा है कि कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड. दक्षिण कोरिया, लेबनान, ईरान और अर्जेंटीना ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है.