![Corona को रोकने में Social Distancing नहीं कारगर! शोध में दावा, ‘6 Feet की दूरी पर भी Infection का खतरा’](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/26/812784-socialdistancing.jpg)
Corona को रोकने में Social Distancing नहीं कारगर! शोध में दावा, ‘6 Feet की दूरी पर भी Infection का खतरा’
Zee News
शोधकर्ताओं ने अपने निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए ट्रांसमिशन को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों का विश्लेषण किया है. जैसे कि एयर फिल्टरेशन, इम्यूनाइजेशन, अलग-अलग स्ट्रेन और इनडोर जगहों पर बिताया गया समय. उन्होंने कहा कि 6-फीट के दूरी के बावजूद संक्रमण का खतरा बना रहता है.
वॉशिंगटन: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस बात पर जोर देता आया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए 6 फीट (6-Feet Distance) की दूरी है जरूरी. यानी दो लोगों के बीच यदि 6 फीट की दूरी होगी, तो उन्हें संक्रमण का खतरा अपेक्षाकृत कम रहेगा. WHO की इस गाइडलाइन पर पूरी दुनिया अमल कर रही है, लेकिन एक अध्ययन ने इस गाइडलाइन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के शोधकर्ताओं का कहना दूरी मायने नहीं रखती, फिर चाहे वह 6 फीट हो या 60 फीट. खासतौर पर तब जब व्यक्ति घर जैसी इनडोर जगहों पर हों. ‘द डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा पिछले साल जारी COVID-19 दिशानिर्देशों पर सवाल खड़े किए हैं, जिनमें कहा गया था कि कोरोना महामारी से बचने के लिए इनडोर (Indoor) और आउटडोर (Outdoor) दोनों जगहों पर लोगों के बीच छह फीट की दूरी होनी चाहिए. यूएस नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस की प्रोसीडिंग में पिछले हफ्ते प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया है कि मिश्रित स्थानों पर हवा में फैलने वाले वायरस से कोई भी सुरक्षित नहीं है. भले ही वो 6 फीट की दूरी पर हो या 60 फीट की और भले ही उसने मास्क क्यों न पहन रखा हो.More Related News