
Corona का खौफ: America ने जारी की Advisory, अपने नागरिकों को India की यात्रा से बचने की दी सलाह
Zee News
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) ने कहा है कि यदि भारत जाना बेहद जरूरी है और उसे टाला नहीं जा सकता, तो यात्रा से पहले पूरी तरह से टीका लगवाएं. वहीं, जो बाइडेन प्रशासन ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के आदेश दिए हैं. यूएस जल्द से जल्द पूरी आबादी को वैक्सीन लगाना चाहता है.
वॉशिंगटन: भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों से अमेरिका (America) भी अलर्ट हो गया है. अमेरिका ने अपने देशवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) द्वारा जारी इस एडवाइजरी में देशवासियों को भारत की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मेडिकल जर्नल 'द लैंसेट' में प्रकाशित एक स्टडी में आने वाले दिनों में भारत में संक्रमण की रफ्तार में तेजी की बात कही गई है. इसके मद्देनजर अमेरिका सहित कई देश सचेत हो गए हैं. अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) ने कहा है कि COVID-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए देशवासियों को भारत में किसी तरह की यात्रा से बचना चाहिए. यहां तक कि पूरी तरह से टीका (Vaccine) लगाए गए यात्रियों को कोरोना के नए वैरिएंट और संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है, इसलिए उन्हें भारत में किसी भी तरह की यात्रा करने से बचना चाहिए.