![Corona: कनाडा में Amazon की सर्विस हुई बंद, दो हफ्ते के लिए सभी कर्मचारी आइसोलेट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/14/783970-amazon.jpg)
Corona: कनाडा में Amazon की सर्विस हुई बंद, दो हफ्ते के लिए सभी कर्मचारी आइसोलेट
Zee News
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले और वर्कर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए Peel Public Health ने कनाडा में अमेजन (Amazon) के सभी सेंटरों को बंद कर दिया है. साथ ही वर्कर्स को 2 हफ्ते के लिए आइसोलेट किया गया है.
टोरंटो: कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू होती रफ्तार ने सभी को डरा रखा है. भारत के बाद अब कनाडा (Canada) में भी लगातार संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच कनाडा के पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी सख्त कदम उठाते हुए अमेजन (Amazon) को नोटिस किया है और कंपनी के सभी रिटेल और ई-कॉमर्स सेंटरों को बंद करने का आदेश दिया है. पील पब्लिक हेल्थ (Peel Public Health) ने ओंटारियो हेल्थ प्रोटेक्शन एंड प्रमोशन एक्ट के तहत ब्रैम्पटन (Brampton) में 8050 हेरिटेज रोड (8050 Heritage Rd) पर काम कर रहे अमेजन के सभी वर्कर्स को दो हफ्ते के लिए आइसोलेट करने का आदेश जारी किया है, जो 13 मार्च, 2021 से प्रभावी है. अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि सभी वर्कर्स को 27 मार्च तक आइसोलेट में रखा जाएगा.More Related News