Confirm! शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कहा 'गुड बाय', इस शो में आएंगे नजर
AajTak
इस टीजर से साफ जाहिर हो रहा है कि शैलेश लोढ़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' क्विट कर रहे हैं और 'वाह भाई वाह' का हिस्सा बनने वाले हैं. शैलेश लोढ़ा अपनी नई इनिंग्स को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं.
जाने-माने लेखक और राइटर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) घर-घर में अपने किरदार तारक मेहता के लिए जाने जाते हैं. टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में यह पिछले 14 साल से यह किरदार निभा रहे हैं. दर्शकों के दिल में इनकी एक अलग जगह है. दिन का एपिसोड जब खत्म होता है, तो तारक मेहता ही हैं जो लोगों को एक पॉडिटिव और मोटिवेशनल मैसेज देते नजर आते हैं. खबर थी कि शैलेश लोढ़ा शो को क्विट करने जा रहे हैं. मेकर्स संग इनकी अनबन के चर्चे थे. हालांकि, शो के प्रोड्यूसर ने भी खुलकर इसके बारे में नहीं बताया था. अब लग रहा है कि 'तारक' सच में शो क्विट करने वाले हैं, क्योंकि इनके नए शो का टीजर सामने आ चुका है.
टीजर हुआ रिलीज शैलेश लोढ़ा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ अब 'वाह भाई वाह' का हिस्सा बनते नजर आने वाले हैं. एक चैनल ने शो का टीजर रिलीज किया है, जिसमें शैलेश लोढ़ा नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने शो का टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, "वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं यह, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिए जल्द ही सिर्फ #ShemarooTV पर."
वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ़ #ShemarooTV पर.#WaahBhaiWaah #ComingSoon #NewShow #ShemarooTVNewShow #ShemarooTVOriginal pic.twitter.com/zVy8BSmuAN
इस टीजर से साफ जाहिर हो रहा है कि शैलेश लोढ़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' क्विट कर रहे हैं और 'वाह भाई वाह' का हिस्सा बनने वाले हैं. शैलेश लोढ़ा अपनी नई इनिंग्स को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. शो के लिए शनिवार से शैलेश लोढ़ा ने शूटिंग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर भी इनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अब शैलेश लोढ़ा अपनी कॉमिकल पॉयम्स से लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे.
शैलेश लोढ़ा छोड़ रहे हैं तारक मेहता शो? प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया जवाब
जानकारी के लिए बता दें कि शैलेश लोढ़ा पिछले 14 साल से शो का हिस्सा हैं. जब उनके शो क्विट करने की बात सामने आई तो सभी दर्शकों के लिए यह काफी शॉकिंग खबर थी. हालांकि, अभी तक शैलेश लोढ़ा के शो क्विट करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. सूत्र का कहना है कि शैलेश लोढ़ा को लगता है कि उनका किरदार अब शो के प्लॉट में कहीं खो सा गया है. जबसे पैंडेमिक खत्म हुआ है, उनके किरदार में कोई रोचकपन नहीं बचा है. इसके अलावा शैलेश लोढ़ा आजकल कवि सम्मेलन में भी व्यस्त चल रहे हैं.